खबर शेयर करें -

बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिए  वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। जबकि  मोबाइल एप से 14, 910 और व्हाट्सएप से 7,246 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र लाभार्थियों के खाते में धनराशि का किया हस्तान्तरण

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

चारधाम यात्रा में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण का आंकड़ा सवा लाख पार हो गया है। इसमें केदारनाथ के लिए 62993 और बदरीनाथ के लिए 51557 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी से शुरू हुए चारधाम यात्रा पंजीकरण में अब तक 1,14,553 लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

पंजीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इस साल पंजीकरण के लिए चार माध्यम हैं। इसमें वेबसाइट, टोल फ्री नंबर पर कॉल, व्हाट्सएप और मोबाइल एप के जरिये पंजीकरण की सुविधा है। अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। मोबाइल एप से 14, 910 और व्हाट्सएप से 7,246 श्रद्धालुओं ने पंजीकृत कराया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी में गौलापार बाईपास रोड पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउसों पर छापेमारी, रॉयल रेस्टोरेंट सील 🛑

उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं। व्हाट्सएप पर पंजीकरण करने के लिए 8394833833 नंबर पर यात्रा टाइप कर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 पिता की बेरहमी से हत्या: बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शव को चुपचाप किया गया था अंतिम संस्कार 😱🔥


विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसमें टोल फ्री नंबर 1364 व चारधाम कंट्रोल रूम नंबर 0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नंबर 0135-276066, टोल फ्री नंबर 1070 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।