breaking news
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में चमोली में जिस STP में करंट लगने से बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमें 16 व्यक्तियों की जान गई थी, उसका पूरा ढांचा इंजीनियरों ने लोहे और टीन का खड़ा कर दिया।

उत्तराखंड – पति ने पत्नी पर किया चाकू से प्रहार, पत्नी की हुई मौत, पति गिरफ्तार जानिए पूरी खबर

जबकि जिस स्थान पर पूरा काम ही बिजली के उपकरणों का है, वहां विशेषज्ञों की नजर में लोहे और टीन से परहेज किया जाना चाहिए था। टीन की जगह ईंट की दीवारें खड़ी की जानी चाहिए थी। ऐसे में STP के पूरे डिजाइन एवं निर्माण पर ही सवाल उठ रहे हैं। STP निर्माण को 87 लाख का बजट नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत जल निगम को मिला। निर्माण का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को दिया गया, मगर डिजाइन एवं निर्माण की शर्तें जल निगम ने ही तय की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

वही अवसर पर जल निगम ने एसटीपी का जो शेड तैयार किया है, उसकी छत से लेकर दीवारें तक टीन की हैं। इसी शेड की जो सीढ़ी और रेलिंग हैं, वो भी पूरी तरह लोहे की हैं। इसी लोहे की शेड से सटा कर बिजली की तारें गुजार दी गईं। इन बिजली की तारों को प्लास्टिक के पाइप का प्रोटेक्शन नहीं दिया गया। यही बिजली की केबिल टीन की दीवारों से सटी हुई हैं। बरसात में इस हालत को जानकार खतरनाक बता रहे हैं। UPCL के निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि बरसात में टीन से सट कर यदि केबिल गुजरती है, तो इससे करंट का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

अब ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि 87 लाख का बजट उपलब्ध होने के बाद भी क्यों टीन का शेड खड़ा किया गया।

जब STP परिसर में निर्माण में ईंट का उपयोग नहीं हुआ, तो इतना बजट कहां खपाया गया। इसका जवाब अधिकारीयों से देते नहीं बन रहा है। मौके पर UPCL के काम, टीन शेड, टैंक समेत सभी कार्यों को जोड़ कर कुल बजट से कम बताया जा रहा है। जल निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे प्रकरण की जल निगम के स्तर पर भी जाँच की जा रही है। विद्युत यांत्रिक की टीम ने मौके पर जाकर तथ्य जुटाने आरम्भ कर दिए हैं। मौके पर हुए निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं को भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

महिलाओं ने रोका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री का काफिला, विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad