खबर शेयर करें -

चंपावत से टनकपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सुबह अचानक पहाड़ टूटकर भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  🚨 खून से खत लिखकर शिक्षकों का विरोध! ✍️ पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी, उत्तराखंड में प्रिंसिपल भर्ती पर बवाल 🔥

प्रशासन ने तुरंत मौके पर जेसीबी मशीनें भेजकर रोड से मलबा हटाने की कोशिश शुरू की। बमुश्किल थोड़ी देर के बाद दो वाहन पास हुए ही थे कि पुनः पहाड़ से मलबा आने के कारण यातायात फिर बाधित हो गया। प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीमें लगातार मशक्कत कर रही हैं लेकिन मार्ग दोबारा सुचारू नहीं हो पाया है।प्रभावित मार्ग के दोनों किनारों पर ट्रकों, बसों, और निजी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें -  🌸 बिंदुखत्ता में मां भगवती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा ✨ कलश यात्रा और भजन-कीर्तन से गूंजा भक्तिमय माहौल 🙏

 

प्रशासन ने यात्रियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने तथा गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में और बारिश के आसार जताए हैं, जिससे भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।वर्तमान में जेसीबी मशीनें एवं राहत दल लगातार कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मार्ग को जल्द सामान्य किया जाएगा,