खबर शेयर करें -

नैनीताल में खनस्यू थाना पुलिस ने 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लक्सर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत खनस्यू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल एक तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद: 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और खनस्यू पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पटलोट खनस्यू के पास एक चरस तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित मोहन निवासी डालकन्या बताया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि चरस तस्कर ललित मोहन काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था, जिससे पुलिस को उसकी तलाश थी.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

₹200000 से अधिक चरस की कीमत: 

प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी बेचने जा रहा था, क्योंकि पहाड़ की चरस की कीमत हल्द्वानी के बाजार में अच्छी मिलती है. उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  🟥 🟥दुबई के 900 करोड़ के ब्लूचिप घोटाले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया! देहरादून में छिपा बैठा था—फूड डिलीवरी ने कर दी पोल 😳🚨
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad