खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां वार्ड नंबर 5 में अचानक दुमजिले का छज्जा गिरने से सड़क पर खेल रहा  बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत ही एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिंदुखत्ता – किसान ने जहर खा कर दी अपनी जान, रिश्तेदारों ने इस व्यक्ति पर लगाया धोखे का आरोप

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥


प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 5 में निवास करने वाले विरेंदर शर्मा का 8 वर्षीय बालक शिवम घर के बाहर गली में खेल रहा था, तभी उनके सामने स्थित निसार अली के घर के दोमंजिलें का छज्जा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा, जिसकी चपेट में शिवम आ गया, और मूर्छित हो गया। जिसे तुरंत ही आसपास के लोगों एवं परिजनों ने एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया जहां घायल बच्चे का गहन चिकित्सा उपचार किया जा रहा है, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, वही मौके पर पहुंचे कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मकान  के दुमजिले का छज्जा लटकता देख तुरंत उस गली से लोगों की आवाजाही रुकवा कर छज्जा तोड़ने की कार्रवाई शुरू करवा दी है। पता चला है कि उक्त मकान का छज्जा लगभग 5 माह पूर्व बनाया गया था जो कि आज अचानक टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में  बालक आया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad