नैनीताल: सरोवर नगरी में एक बार फिर तनाव व्याप्त हो गया है. दो युवकों के बीच हुई झड़प ने बड़ा रूप ले लिया. मौलानाओं के विवाद में कूदने से मामला और बिगड़ गया. हिंदू संगठनों ने आरोपी युवक के साथ ही धमकी देने के आरोपी मौलाना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
नैनीताल में दो युवकों के विवाद के बाद तनाव: नैनीताल में दो युवकों के बीच हुई मामूली झड़प ने अब तनाव का रूप ले लिया है. एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के युवक पर मारपीट का आरोप लगाए जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया ओर मामले में पूछताछ शुरू की. लेकिन मामला अचानक उस वक्त और गरमा गया जब एक युवती आरोपित युवक के समर्थन में सामने आई और उसे फंसाने की बात कही.
मौलाना पर धमकी देने का आरोप: कुछ देर बाद युवती के परिजन और कुछ हिंदू संगठन के सदस्य कोतवाली पहुंचे और समुदाय विशेष के युवक पर अपनी बेटी को बहकाने का आरोप लगाया. काफी लंबे समय तक कोतवाली के बाहर हंगामा होता रहा. इस दौरान कोतवाली के बाहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बगल की मस्जिद से कुछ मौलाना भी वहां पहुंचे. मौलानाओं और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे माहौल और बिगड़ गया.
हिंदू संगठनों ने मौलाना पर कार्रवाई की मांग की: हिंदू संगठनों ने मौलानाओं पर माहौल को भड़काने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए दोनों पक्षों से बातचीत शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि समुदाय विशेष के युवक हिंदू युवतियों को बरगलाकर स्मैक नशे की तरफ धकेल कर लड़कियों को नशे का आदी बना रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को माहौल खराब करने वाले लोगों को गुरुवार सुबह तक गिरफ्तार करने अल्टीमेटम दिया है.
कोतवाल ने कहा जांच चल रही है: वहीं कोतवाल हेमचंद पंत ने बताया कि-
दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद स्थिति बिगड़ी. हिंदूवादी संगठनों ने मौलाना के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. हमने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
-हेमचंद पंत, कोतवाल, नैनीताल-
हिंदू संगठनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया: नैनीताल में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस सतर्क है और हालात पर नजर रखे हुए है. वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठन धमकी देने के आरोपी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं.



