उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून में विधानसभा के बाहर धरना देने वाले बर्खास्त कर्मचारियों को पुलिस ने बुधवार को जबरन हटा दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
कर्मचारी बोले- उनकी बात नहीं सुनी जा रही
बर्खास्त कर्मचारियों की मानें तो उन्हें ना पूर्व में अपनी बात रखने का मौका दिया गया था और ना ही अब उनकी बात सुनी जा रही है। ऐसे में उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का हक भी प्रशासन की तरफ से नहीं दिया जा रहा है और ऐसे में मजबूरन आने वाले दिनों में उनके द्वारा और उग्र आंदोलन यहां पर किया जाएगा।
पुलिस मंगलवार को भी दो बार कर्मचारियों को धरनास्थल से उठाने पहुंची थी, लेकिन विरोध के चलते वह ऐसा नहीं कर सकी। पुलिस ने चेतावनी दी थी कि बुधवार को धरने पर बैठने नहीं दिया जाएगा। इस पर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा था।