खबर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से प्रदेशभर के लिए हजारों करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम धामी ने हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में शिरकत करते हुए अन्य जिलों के लिए करोड़ों योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण वर्चुअली किया.

नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. महोत्सव की शुरुआत करने के बाद सीएम धामी ने प्रदेश के कई जिलों के लिए वर्चुअली हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने नैनीताल जिले को 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सौगात दी. ऐसे ही उन्होंने बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार समेत अन्य जिलों में कुल 13 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

बागेश्वर को 47 करोड़ की योजनाओं की सौगात: हल्द्वानी से सीएम धामी ने वर्चुअली बागेश्वर जिले के 12 विभागों की 47 करोड़ से अधिक की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने उद्यान विभाग ने 17 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन बागेश्वर के नुमाइश मैदान में बहुउद्देशीय शिविर के तहत किया गया.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

हरिद्वार को 82.62 करोड़ की योजनाओं की सौगात: 

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने नैनीताल से वर्चुअली हरिद्वार जिले की 82.62 करोड़ की 223 योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया. इसमें 28.32 करोड़ रुपये की लागत से 39 योजनाओं का लोकार्पण और 54.30 करोड़ रुपये की लागत से 184 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने योजनाओं का भौतिक रूप से शिलान्यास व लोकार्पण किया.

रुद्रप्रयाग को 113 करोड़ की योजनाओं की सौगात: 

सीएम धामी ने हल्द्वानी से वर्चुअल रुद्रप्रयाग जिले की 85 करोड़ 2 लाख की लागत से 25 योजनाओं का लोकार्पण किया और 28 करोड़ 43 लाख की लागत से 9 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने उक्त योजनाओं के शिलापट का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को भी रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

चमोली के लिए 13 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: 

सीएम धामी ने चमोली जिले को भी विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. चमोली के लिए सीएम धामी ने 40.58 करोड़ की 13 विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया. चमोली के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

पौड़ी को मिली 57 योजनाओं की सौगात:

सीएम धामी की ओर से पौड़ी जिले के लिए 125.70 करोड़ की 57 योजनाओं वर्चुअल माध्यम से लोकापर्ण और शिलान्यास किया गया. जिसमें 46.36 करोड़ की 22 योजनाओं का लोकार्पण और 79.34 करोड़ की 35 योजनाओं का ​शिलान्यास शामिल है. शहर के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ​शिरकत की.

टिहरी में 101 करोड़ की योजना:

सीएम धामी ने वर्चुअल टिहरी जिले के लिए 45.22 करोड़ की 13 योजनाओं का लोकार्पण किया और 56.56 करोड़ की 37 योजनाओं का शिलान्यास किया. टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उक्त योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए तमाम योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कहा.

You missed