खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने संबंधी कई अहम फैसले लिए गए। CM धामी ने साफ कहा कि जनहित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


थराली को विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि थराली क्षेत्र को भी धराली की तर्ज़ पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान किया जाए। आपदाओं से प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद पहुंचाने और पुनर्वास कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू करने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  📝 कोटाबाग ब्लॉक में शिक्षक संघर्ष तेज — 250 शिक्षकों ने खंड शिक्षा कार्यालय पर धरना देकर मांगे ठोंकी! 🚩📚

जोशीमठ में तेज होगा पुनर्निर्माण

बैठक में CM ने स्पष्ट किया कि जोशीमठ में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध कराई जाए।


नवंबर में होगा विधानसभा का विशेष सत्र

राज्य विधानसभा की रजत जयंती (25 वर्ष पूरे होने) के अवसर पर आगामी नवंबर में दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें -  🚜 सीएम धामी ने सुना किसानों का दर्द — राहत की सांस लेकर लौटे किसान ✨

प्रशासनिक सुधार: सभी विभाग एक ही छत के नीचे

प्रशासनिक सुगमता के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) और बीडीओ के कार्यालय एकीकृत रूप से एक ही परिसर में स्थापित किए जाएँगे। इससे जनता को एक जगह सभी सेवाएँ उपलब्ध होंगी।


पंचायत स्तर पर सेवाओं की अनिवार्य उपलब्धता

ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा वितरण सहज बनाने के लिए CM धामी ने निर्देश दिए कि ग्राम सभा स्तर पर सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक सेवाएँ मिल सकेंगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां कुत्ते के काटने के छह महीने बाद युवक की मौत, रेबीज ने छीनी जिंदगी

बैठक में रहे वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशुआर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad