खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  आगामी पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने हैं। इन सबके नाम की घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  🍾 सामने शराब का ठेका देख रेस्टोरेंट को बना दिया बार, पुलिस ने मारा छापा | मालिक गिरफ्तार

हल्द्वानी नगर की जिम्मेदारी राजेंद्र खनवाल को दी गई है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक और नगर प्रभारियों में रामगढ़ में देवेंद्र चुनौतिया, धारी में भुवन दर्मवाल, भवाली में उमेश कबडवाल, भीमताल में नीरज तिवारी, नैनीताल में अखिल भंडारी, रामनगर शहर में हाजी सुहैल सिद्दीकी, कोटाबाग-कालाढूंगी में नंदन दुर्गापाल, बेतालघाट में भुवन तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  चोरगलिया के जंगल में युवक से लूट, पीटकर सड़क किनारे फेंका

गरमपानी-सुयालबाड़ी में भुवन तिवारी, मालधन-रामनगर ब्लॉक में तारा नेगी, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला, हल्दूचौड़ में दीप पाठक, ओखलकांडा में केदार पलड़िया, भीमताल ब्लॉक में महेश कांडपाल और खुर्पाताल में मयंक भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष छिम्वाल ने कहा कि सभी नगर और ब्लॉक प्रभारी संगठन को मजबूत करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे।