खबर शेयर करें -

बिहार बीजेपी के पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. यह पूरा विवाद एक ऐसे कार्यक्रम के दौरान हुआ है, जिसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी ने ही किया था. बता दें कि वर्तमान में अच्युतानंद चिराग पासवान की लोजपा में शामिल हो चुके हैं.

राहुल गांधी मानहानि मामले में 27 अप्रैल को होगी सुनवाई, शिव सिंह की अदालत में मानहानि का किया है दावा

बिहार में बीजेपी के एक पूर्व विधायक के बयान से बवाल मच गया है. राजनेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. यह घटनाक्रम वैशाली जिले के हाजीपुर के पास महुआ में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव के दौरान हुआ है. आयोजन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किया गया था. विवादित टिप्पणी करने वाले नेता का नाम अच्युतानंद सिंह है. वह बीजेपी से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) चिराग के नेता हैं.

दरअसल, बीजेपी के इस कार्यक्रम में दूसरी पार्टी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर मौजूद अच्युतानंद सिंह ने राजनाथ सिंह के खिलाफ अपशब्द कह दिए. उनके इस बयान के बाद अच्युतानंद सिंह को वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और विरोध करते हुए माइक छीन लिया.

लोजपा नेता हैं अच्युतानंद सिंह

बता दें कि अच्युतानंद सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत BJP से ही की थी. पहली बार वह भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. वह पार्टी में राजनाथ सिंह के करीबी भी थे. अच्युतानंद अक्सर राजनाथ सिंह के साथ अपनी नजदीकियां जताने वाली फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते थे. लेकिन भाजपा छोड़कर LJP ( चिराग) का दामन थामने के बाद उन्होंने राजनाथ सिंह पर ही विवादित टिप्पणी कर दी.

कैबिनेट मंत्री का बयान – वन भूमि पर अवैध रूप से बने मंदिर, मस्जिद और मजार सब टूटेंगे, 

राजनाथ ने की थी नीतीश से बात

बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी. दरअसल, यह बातचीत गलवान हिंसा में शहीद हुए जय किशोर सिंह के पिता की बिहार पुलिस द्वारा पिटाई और गिरफ्तारी का मामला सामना आने के बाद हुई थी. बीजेपी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

शहीद के पिता की पुलिस ने की थी पिटाई

बिहार के वैशाली के जंदाहा थाने के कजरी बुजुर्ग गांव में राज कपूर सिंह ने घर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर शहीद बेटे जय किशोर सिंह का स्मारक बनाया था. स्मारक बनाने का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शहीद के पिता को ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा, बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था.

उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना का कहर, हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत

 

You missed