खबर शेयर करें -

फिरोजाबाद में दहेज में कार नहीं मिली तो ससुरालीजनों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को फंदे पर लटका दिया। जब मायके पक्ष के लोगों को पता चला तो वह सभी ससुराल आए।

ससुरालीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता की तहरीर पर पति सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

मूल रूप से मैनपुरी जिले के बिछवा थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी उदयवीर ने अपनी बेटी अनामिका (28) की शादी 15 दिन पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव निवासी अतुल से की थी। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के एक-दो दिन बाद से ही ससुराली दहेज में कार की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि बड़ी बेटी को दहेज में कार दी है। मुझे भी कार चाहिए, नहीं तो 15 लाख रुपये दे दो।

पिता ने कहा मांग पूरी न होने पर रविवार की रात ससुरालियों ने अनामिका की गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस को सूचना दी कि उसने फंदा कसकर जान दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मायका पक्ष के लोगों को जानकारी दे दी।

पिता ने बताया कि 28 जुलाई की रात पति अतुल ने फोन कर कहा कि अपनी लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबाकर मार दूंगा उसके बाद फोन कट गया। वापस काल किया तो उठाया नहीं। सोमवार सुबह फोन कर बताया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति अतुल, ससुर रमेशचंद्र, सास मिथलेश, जेठ जितेंद्र, चचिया ससुर किशोरीलाल, पुनीत के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

रामगढ़ क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका के पिता उदयवीर की तहरीर पर पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -सर्वेश कुमार मिश्र, एसपी सिटी

You missed