हरिद्वार में पुलिस और मेला प्रशासन की ओर से स्नान की कड़ी तैयारियां की गई है। हरकी पैड़ी का मेला क्षेत्र जीरो प्वाइंट रखा गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनात है।
महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज शनिवार को मनाया जाएगा। सुबह चार बजे से हरकी पैड़ी एवं आसपास घाटों पर स्नान शुरू हो गया। शाम तक घाटों पर स्नान चलेगा। पर्व स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं, प्रदेशभर के मंदिरों में भी तड़के से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।
हरिद्वार में पुलिस और मेला प्रशासन की ओर से स्नान की कड़ी तैयारियां की गई है। हरकी पैड़ी का मेला क्षेत्र जीरो प्वाइंट रखा गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनात है। भीड़ में सादी वर्दी में महिला सिपाहियों के अलावा बम निरोधक दस्ते तैनात है। साथ ही गंगा घाटों पर जल पुलिस भी मुस्तैद है।