खबर शेयर करें -

अमेठी में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रामगंज के एसएचओ यजेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस कदम के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सीआरपीएफ जवान के इस कदम के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि असम निवासी सुशांत कुमार शील (36) त्रिसुंडी में सीआरपीएफ कैंप में तैनात थे. शाम को उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को सिर में गोली मार ली.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस मामले में कर रही है जांच

मौके पर मौजूद जवान ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामगंज के एसएचओ यजेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस कदम के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

 

You missed