हल्द्वानी। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले भर में स्कूल बसों की सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए। शुक्रवार को जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सुबह से स्कूल बसों की जांच की।
इस दौरान कुल 340 स्कूल वाहनों की गहन चेकिंग की गई। जांच में 313 वाहन फिट पाए गए, जबकि 27 वाहनों पर विभिन्न अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की गई। जिनमें से तीन बसें बिना फिटनेस या परमिट के चल रही थीं, दो बिना बीमा के थे, पांच बसों में बच्चों को निर्धारित सीट क्षमता से अधिक बैठाया गया था। पाँच बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र नहीं मिलने पर कार्यवाही की गई और 12 वाहन अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।
अभियान के तहत कुल 27 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से एक वाहन को सीज भी किया गया। साथ ही 8 स्कूल संचालकों और बस मालिकों को नोटिस जारी किए गए। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ संदेश दिया है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्कूल बसों में किसी भी तरह की लापरवाही को अनुमत नहीं किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करना और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सभी स्कूल बसें जरूरी सुरक्षा उपकरणों से लैस हों और ड्राइवर प्रशिक्षित और लाइसेंसधारी हों।
एसएसपी मीणा के निर्देशों के बाद यह अभियान जिले में चल रहा है, जिससे बच्चों के प्रति स्कूल और बस संचालकों की जिम्मेदारियों का पालन हो सके और दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिल सके।
बच्चों के अभिभावक भी इस अभियान से संतुष्ट हैं और अपेक्षा जताई है कि बच्चों की सुरक्षा पहले से अधिक मजबूत होगी।
–––
यह कार्रवाई ऐसे समय में आई है जब हाल ही में एक स्कूल बस का हादसा हुआ था, जिससे क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।





