खबर शेयर करें -

छोटे निवेश पर बड़े रिफंड का लालच देकर जालसाज ने जाल बिछाया और एक युवक से साढ़े 9 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में मयूर विहार धानमिल निवासी रवि शंकर ने लिखा, 19 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर एक मैसेज आया था। जिसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कमाई का तरीका बताया गया था। लालच में आकर 23 दिसंबर को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट शुरू कर दिया। पहली बार में रवि ने 10 हजार रुपये इंवेस्ट किए और बदले में उसे 15 हजार रुपये मिले। फिर 50 हजार लगाए और 75 हजार रुपये मिले। जिसके बाद रवि को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में 70 लोग थे।

यह भी पढ़ें -  9 जनवरी 2025, आज का राशिफल: गुरुवार को सिंह राशि वालों को व्यापार में सफलता, जानें बाकी राशियों का राशिफल

सभी पैसे लगा और मोटा मुनाफा कमा रहे थे। 25 दिसंबर को रवि ने 2 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिए। इसी तरह कई बार में रवि ने 9,45,187 लाख रुपये इंवेस्ट कर दिए, लेकिन उसे रिफंड नहीं मिला। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।