breaking news
खबर शेयर करें -

रामनगर (अग्रसर भारत डेस्क):

नगर से सटे गूलरघट्टी क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।

शिनाख्त और पुलिस कार्रवाई

​एसपी सिटी हल्द्वानी, मनोज कत्याल ने बताया कि गुरुवार प्रातः लगभग 10 बजे थाना रामनगर के हल्का प्रभारी को गूलरघट्टी इलाके में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

यह भी पढ़ें -  🚨 उत्तरायणी से पहले पुलिस का सख्त एक्शन 🚔 हल्द्वानी समेत पूरे जनपद में विशेष चेकिंग अभियान

​जांच के दौरान मृतक की पहचान समीर उर्फ लक्की (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रामनगर थाना क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

​मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल (FSL) टीम को भी बुलाया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। एसपी सिटी के अनुसार, मृत्यु के वास्तविक कारणों का सटीक पता लगाने के लिए शव का पंचायतनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

​”मामला पूरी तरह संदिग्ध है। पुलिस आपसी रंजिश, दुर्घटना या अन्य किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।”

मनोज कत्याल, एसपी सिटी हल्द्वानी

 

यह भी पढ़ें -  ⚖️ उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी 🚫 नियमित भर्ती न करना संविधान का उल्लंघन 👨‍🎓 युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, आउटसोर्सिंग पर तीखा रुख

क्षेत्र में दहशत का माहौल

​दिनदहाड़े शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से पहले की कड़ियों को जोड़ा जा सके। पुलिस प्रशासन ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों (यदि कोई संलिप्त पाया गया) की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।