खबर शेयर करें -

देहरादून: शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने डीएम और एसएसपी ग्राउंड जीरो पर उतरे. दोनों ही अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान डीएम और एसएसपी बाइक से घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला आदि स्थानों पर पहुंचे. इस दौरान डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी ली. साथ ही निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए.

भ्रमण के बीच दोनों अधिकारी पलटन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएनआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र स्थापित करने की बात कही. यहां बाजार के खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में महिला पुलिसकर्मी नियुक्त रहेंगी. बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त किया जायेगा.

इस दौरान डीएम और एसएसपी ने पलटन बाजार में आयी महिलाओं से बात भी की. उनसे सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर उनकी राय ली. दोनों ही अधिकारियों ने महिला सुरक्षा की नजर से बाजार में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया एसएसपी के साथ बैठक में ट्र्रैफिक को लेकर चर्चा की गई थी. सात ही जाम, जलभराव जैसी स्थितियों को लेकर भी बात हुई. जिसके बाद शहर का भ्रमण कर जनता को हो रही समस्याओं के निस्तारण का फैसला किया गया.

You missed