खबर शेयर करें -

लालकुआं, नैनीताल। समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है और इसकी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

लालकुआं, नैनीताल। समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है और यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। लेकिन बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासियों को इस प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी पोर्टल में इस क्षेत्र के 32 गांवों के नाम शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  "हल्द्वानी में डीजल चोरी का बड़ा खेल! जानिए

 

इस समस्या के समाधान के लिए वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता और पूर्व सैनिक संगठन ने SDM लालकुआं के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन गांवों को पोर्टल में शामिल करने की मांग की गई, ताकि यहां के निवासी बिना किसी बाधा के विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर सख्त ,"इन समाज सेवियों ने,जानिए

 

वन अधिकार समिति के अनुसार, बिंदुखत्ता में लगभग 11,703 परिवार रहते हैं, जिनकी ग्रामवार सूची प्रशासन को सौंपी गई है। ज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया कि यदि विवाह पंजीकरण छह माह के भीतर नहीं किया गया, तो नागरिकों को 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, जिससे क्षेत्र के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

 

यह भी पढ़ें -  🔥 धामी सरकार का बंपर गिफ्ट! कर्मचारियों को DA में 11% बढ़ोतरी + 6,800 करोड़ की मेगा रोपवे डील 🚠💰 – जानिए कौन होगा मालामाल?

इस दौरान समिति के प्रमुख पदाधिकारी अर्जुन नाथ, कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, बलवंत बिष्ट, गोपाल भट्ट तिलकधारी, गणेश कांडपाल, उमेश भट्ट, नंदन बोरा, बालम बोरा, देवेंद्र बिष्ट, प्रमोद गोस्वामी और रवि बिष्ट सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

समिति ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की अपील की, ताकि बिंदुखत्ता के नागरिक बिना किसी कठिनाई के विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor