हल्द्वानी/नैनीताल पुलिस के लिए दुःखद खबर सामने आई है, जब मल्ला काठगोदाम चौकी में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक (ASआई) धाम सिंह बिष्ट (56) का शव उनके आवासीय भवन के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। रविवार की शाम ड्यूटी पूरा कर आराम कर रहे धाम सिंह की तबियत अचानक बिगड़ी और वे बेसुध पड़े मिले। परिजनों और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया है।
थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि धाम सिंह मूल रूप से अल्मोड़ा के अस्गोली के निवासी थे और 1999 में पुलिस विभाग में सिपाही पद से भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, हृदयाघात से मौत की संभावना जताई जा रही है। जांच के लिए विसरा फोरेंसिक लैब भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारण का पता चलेगा। धाम सिंह तीन बच्चों और पत्नी को मृतक छोड़ा है।
यह घटना पुलिस विभाग में गहरा शोक लेकर आई है।





