खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, अल्मोड़ा

बेटियों ने देवभूमि का नाम हमेशा ही ऊंचा किया है खासकर खेलों मंे और भारतीय सेना अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। पहाड़ की गरिमा जोशी ने हमेशा से मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। एक बार फिर गरिमा जोशी ने दो गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

25 फरवरी 2023, आज का राशिफल: शनिवार के दिन आज वृष वाले ठगों से रहें दूर, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

उत्तराखण्ड युवा कल्याण, प्रारद एवं खेल उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2023 में दिव्यांग एथलीट गरिमा जोशी ने दो गोल्ड मेडल जीते है। विगत 21 व 22 फरवरी 2023 को दिव्यांग वर्ग की पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गरिमा जोशी ने 2 गोल्ड मेडल जीते है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के छतगुल्ला गांव निवासी गरिमा जोशी इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। विगत 31 मई 2018 को बंगलूरु में अभ्यास के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उन्हें काफी चोटें आयी। लेकिन इसके बावजूद गरिमा ने हार नहीं मानी। अब व्हीलचेयर के सहारे न केवल तमाम प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, शानदार प्रदर्शन कर कघ्ई मेडल अपने नाम कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

चार धाम यात्रा हेतु बर्फ काटकर बनाया जा रहा है पैदल मार्ग, काटे जा रहे हैं 6 फ़ीट से भी ऊँचे हिमखंड