खबर शेयर करें -

नवरात्रि में देवी की उपासना से हर मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. ऐसे में तीन विशेष चीजों के उपाय से मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है. नवरात्रि में कुछ विशेष वस्तुओं के प्रयोग से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है. नवरात्रि में देवी की उपासना से हर मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. ऐसे में तीन विशेष चीजों के उपाय से मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है. नवरात्रि में कुछ विशेष वस्तुओं के प्रयोग से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि के दौरान किन चीजों के प्रयोग से जातक मालामाल हो सकता है.

1. सुपारी

सुपारी पूजा में अर्पित की जाने वाली एक विशेष वस्तु है. सुपारी के विशेष प्रयोग से विवाह का वरदान पाया जा सकता है.

कैसे करें इसका प्रयोग

एक संपूर्ण सुपारी ले लें, यह जितनी बड़ी हो उतना ज्यादा अच्छा होगा. सुपारी के चारों तरफ सिंदूर लगा लें और इसके बाद इस सिंदूर लगी हुई सुपारी को छोटे से पीले कपड़े में रख कर के देवी को अर्पित कर दें और फिर देवी से शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. इस पीले कपड़े में सुपारी को पूरे नवरात्रि तक देवी के सामने रहने दें. नवरात्रि के बाद कपड़े के साथ उस सुपारी को अपने शयकक्ष में रख लें या सिरहाने के आस पास रख लें तो बहुत अच्छा होगा. और विवाह के बाद भी इस सुपारी को अपने पास रखें. यह प्रयोग करने से विवाह जल्दी होगा और बाद में इस प्रयोग से आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें -  🌟 गुरुवार का शुभ योग! 💫 23 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों पर बरसेगा भाग्य, जानिए आज का भाग्यफल!

2. हल्दी

हल्दी एक अद्भुत रहस्यमयी और तांत्रिक मसाला है. हल्दी का प्रयोग अगर आप करते हैं तो इससे आपको स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों प्राप्त होती है.

कैसे करें प्रयोग

नवरात्रि में देवी को किसी भी दिन दो गांठें हल्दी की अर्पित करें. इसके बाद देवी के सामने श्री सूक्तम का पाठ करें. फिर देवी से धन की समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें. नवरात्रि तक इन दोनों हल्दी की गांठों को देवी के सामने रहने दें. नवरात्रि के बाद इन दोनों हल्दी की गांठों को लाल वस्त्र में या पीले वस्त्र में लपेट कर अपने धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन आता रहेगा और धन की बचत आप अच्छी तरह से कर पाएंगे. हर नवरात्रि में पुरानी हल्दी को जल प्रवाहित कर देंगे और नवरात्रि में पूजा के बाद दो नई गांठ हल्दी की धन स्थान पर रख दें. अगर ये प्रयोग आप नवरात्रि में करते हैं तो धन का आगमन भी होगा और धन की बचत भी होगी.

यह भी पढ़ें -  🌟 गुरुवार का शुभ योग! 💫 23 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों पर बरसेगा भाग्य, जानिए आज का भाग्यफल!

3. पान का पत्ता

पान का पत्ता लगभग हर पूजा में बहुतायत में प्रयोग किया जाता है. पान का पत्ता एक औषधि भी है और इसके चमत्कारी प्रयोग भी होते हैं

ऐसे करें प्रयोग

नवरात्रि में किसी भी दिन डंठल के डंडी की साथ 27 पान के पत्ते ले लें. और डंडी से बांध करके पीले धागे में या लाल धागे में इनकी माला बना लीजिए. इनको नवरात्रि में किसी भी रात को देवी को पहना दें. इसके बाद शीघ्र रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें, आपको शीघ्र रोजगार की प्राप्ति होगी और अगर रोजगार में कोई दिक्कत चली आ रही है तो वो दिक्कत दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें -  🌟 गुरुवार का शुभ योग! 💫 23 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों पर बरसेगा भाग्य, जानिए आज का भाग्यफल!

सामान्य जीवन में आप ऐसा करें कि हर शुक्रवार को एक पान का पत्ता लें. पत्ते का जो चिकना हिस्सा है उसको नीचे रखें और खुरदुरे हिस्से को ऊपर रखें. इसके बाद दोनों हाथों से इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. अगर हर शुक्रवार को आप ऐसा करते हैं तो आपको दैनिक जीवन में धन का अभाव नहीं होगा. ये बात हमेशा याद रखें कि पान का पत्ता आप अपने घर में एक लता में एक बेल में लगा लें. पान का पत्ता समृद्धि और प्रसन्नता का प्रतीक है. पान का पत्ता अगर आप अपने घर में गमले आदि में लगा लेते हैं तो उससे आपकी संपन्नता बनी रहेगी.

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad