खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मानसिक विक्षिप्त लावारिस लड़की से हैवानियत का मामला सामने आया है. लावारिस युवती को दर्द से कराहते हुए बेस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां विक्षिप्त युवती का इलाज शुरू हुआ तो डॉक्टर हैरान रहे गए. पता चला कि गर्भ गिरने से उसकी यह हालत हुई है.

युवती की हालत गंभीर होने पर किया गया 3 अस्पताल रेफर: युवती को पहले बेस अस्पताल फिर महिला अस्पताल को रेफर किया गया, लेकिन वहां पर भी उसकी हालत गंभीर होने और शरीर में खून की कमी होने पर चलते उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवती का इलाज चल रहा है., लेकिन उसकी इस हालत के लिए कौन जिम्मेदार है? यह बड़ा सवाल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, कांवड़ यात्रा में लाठी डंडा और नुकीले वस्तुएं ले जाने पर लगेगी रोक

युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, घर का नहीं चल पा रहा पता: फिलहाल, पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है. युवती कौन है और कहां की रहने वाली है? इसका पता नहीं चल पा रहा है. क्योंकि, उसकी मानसिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि वो घर का पता बता सके.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को कुछ लोगों ने 108 सेवा को सूचना दी कि एक अज्ञात युवती खून से लथपथ है और उसकी तबीयत खराब है, जिस पर उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, हैवानियत करने वालों की अब पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.

“युवती से बातचीत कर परिजनों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा. यदि किसी ने उसके साथ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.”– नितिन लोहनी, सीओ सिटी, हल्द्वानी