खबर शेयर करें -

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पीडियाट्रिक्स विभाग में पीजी जेआर डॉ. कुमारगुरु लापता हो गए हैं। उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पति काम पर, सास गई थी मंदिर, इधर बहू प्रेमी संग फरार, 20 लाख के गहने-कैश भी ले गई

प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को दी सूचना में कहा कि डॉ. कुमारगुरु पुत्र शंकर का स्थाई पता नेहरु स्ट्रीट, काटपाडी, वेल्लोर, तमिलनाड़ू है।

उक्त डॉक्टर दिनांक 18 दिसंबर की सुबह से लापता हैं। न तो वह विभाग में आए और न ही छात्रावास में मौजूद हैं। उनके घर पर भी पता किया लेकिन उनके पिता ने बताया कि वह तमिलनाड़ू नहीं पहुंचे हैं। इधर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।