खबर शेयर करें -

देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी वाहन संख्या यूके 04 टीबी 3668 लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे।

सावधान : पहली बार कल जिले में 12वीं तक के सरकारी अर्द्ध सरकारी निजी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद,भारी बारिश होने की है संभावना डीएम

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

तल्ला रामगढ़ में देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी वाहन संख्या यूके 04 टीबी 3668 लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे। तभी नैकाना पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह जब लोगाें ने खाई में वाहन गिरा हुआ देखा तो सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने की मदद

सूचना पर चौकी इंजार्च देवेंद्र राणा मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगाें की मदद से ड्राइविंग सीट में फंसे चालक के शव को खाई से बाहर निकाला। रोहित नेगी ने बताया कि मृतक काश्तकारी व टैक्सी वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के 2 बेटे 1 बेटी है, जो अभी स्कूल ही पढ़ते है। मृतक अपने पीछे बच्चों, पत्नी व माता को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृत्यु के बाद परिवार पर आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है।

यह भी पढ़ें -  महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों की मेहनत को सराहा, संघ ने बांटे ₹1.30 करोड़ के लाभांश

वहीं, रामगढ चौकी इंजार्च देवेंद्र राणा ने बताया कि घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाला गया। वहीं, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

लड़कियों को छेड़ रहा था युवक, पुलिस के पहुचने से पहले ही हुआ फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad