खबर शेयर करें -

नैनीताल के पास रूसी बाईपास पर खड़े किए गए टेंपो ट्रेवलर में चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

उत्तराखंड : कार से उतरकर खुद ही खुलवाने लगे जाम, ट्रैफिक में फसने पर किया जाम खुलवाने का फैसला

नैनीताल के पास रूसी बाईपास पर खड़े किए गए टेंपो ट्रेवलर में चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार देर शाम दिल्ली निवासी परवेश कुमार (43) टेंपो ट्रैवलर से पर्यटकोंं को लेकर नैनीताल पहुंचा था। इसके बाद उसने नैनीताल के पास रूसी बाईपास पर एक ढाबे के पास अपना वाहन खड़ा किया और उसके अंदर ही बैठ गया। सुबह कुछ लोगों ने टेंपो ट्रेवलर के भीतर चालक को मुंह के बल गिरा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बस के अंदर सीट पर पानी व शराब की बोतल पड़ी मिली। वाहन चालक को पुकारने के बाद कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिस ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

बृहस्पतिवार को हुए को हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, नायब तहसीलदार निलंबित