खबर शेयर करें -

लालकुआं (नैनीताल): क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के काले कारोबार और पुलिस की ढुलमुल कार्यप्रणाली को लेकर “जनता की सरकार, जनता के द्वारा” कार्यक्रम में तीखी बहस देखने को मिली। समाजसेवी पीयूष जोशी ने सार्वजनिक मंच से क्षेत्र में पनप रहे नशे के जाल को एक गंभीर संकट बताया और वर्षों से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाने की पुरजोर मांग की।

नशे के मुद्दे पर पुलिस की बोलती बंद

​कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी पीयूष जोशी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध नशे का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। जोशी ने विशेष रूप से उन पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाए जो लंबे समय से एक ही तैनाती पर डटे हुए हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद चौकी इंचार्ज समाजसेवी द्वारा पूछे गए तीखे सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे वहां मौजूद जनता में प्रशासन के प्रति आक्रोश साफ़ नजर आया।

यह भी पढ़ें -  🚔🍶 अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

विधायक और समाजसेवी की मंत्रणा बनी कौतूहल का विषय

​कार्यक्रम में एक और वाकया चर्चा का केंद्र रहा। मंच पर तीखे तेवर दिखाने वाले पीयूष जोशी और क्षेत्रीय विधायक के बीच हुई निजी बातचीत को लेकर अब क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आम जनमानस और अन्य समाजसेवियों के बीच यह सवाल तैर रहा है कि “आखिर विधायक जी ने पीयूष जोशी को ऐसा क्या दिखाया या समझाया, जो उन्होंने जनता के दरबार में सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया?” लोगों का कहना है कि जो मुद्दे जनता के सामने उठ रहे थे, उनका समाधान भी पारदर्शी तरीके से सामने आना चाहिए था।

यह भी पढ़ें -  🔥🎉 लोहड़ी के जश्न में कानून की अनदेखी 🚨 सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र में पुलिस ट्रांसफर की मांग हुई तेज

​पीयूष जोशी के इस रुख के बाद अब क्षेत्र के अन्य जागरूक नागरिकों ने भी एसएसपी नैनीताल से मांग की है कि लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जाए, ताकि नशे के सौदागरों और स्थानीय स्तर पर बन चुके कथित गठजोड़ को तोड़ा जा सके।