खबर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के विरुद्ध जारी अभियान में लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाली लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।पहली गिरफ्तारी मोटाहल्दू स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने की गई, जहां श्रषिपाल पुत्र सुरेश निवासी कादरगंज परेरा, थाना फतेहगंज, जिला बरेली (उ.प्र.) को 138 टेट्रापैक अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। इस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 205/25 दर्ज किया गया।दूसरी कार्रवाई में डार्बी ग्राउंड जंगल के पास नरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी राधिका विहार, थाना रुद्रपुर, जिला ऊधमसिंह नगर को 120 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस पर भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 204/25 दर्ज किया गया है।इस सफलता में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षकों और कांस्टेबलों की टीम सक्रिय रही है।पुलिस विभाग ने कहा है कि नशा मुक्त देवभूमि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे और सभी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।