खबर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल: बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरौं गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गुरुवार रात शराब के नशे में धुत बेटा घर लौटा और जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी मां की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार 30 साल का अनिल ढौंडियाल गुरुवार रात शराब पीकर घर आया। उसकी मां रामेश्वरी देवी ने इस पर नाराजगी जताई जिससे दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अनिल ने जलाने की लकड़ी से अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शराब पीने के बाद अक्सर दूसरों से बहस करने लगता था इसलिए लोग ऐसे समय में उससे दूर रहते थे।

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

शराब के नशे में हुई बहस

आरोपी को बस स्टेशन पर पकड़ लिया गया है वह भागने के फिराक में था। उसने पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने घर में काफी दिन पुराना खराब दही रखा था। जब उसने इस बारे में गुस्से में आकर मां से बात की तो वह झगड़ने लगा और गाली देने लगा। मां ने उसे चेतावनी दी कि शराब पीकर बकवास न करे, इससे आरोपी और भड़क गया और लकड़ी से मां पर कई बार वार कर दिए।

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

माँ का शव किचन में छुपाकर रखा

इस बीच आरोपी की पत्नी और बेटी भी बीच-बचाव करते हुए घायल हो गए और मां को सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। आरोपी ने मां के शव को किचन में छुपा दिया और शुक्रवार को घर छोड़कर बस पकड़ने के लिए निकला तो उसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।