खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम  से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला मंदिर के गेट पर चढ़ गई और उसने जमकर हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाल खोलकर गेट पर चढ़ी महिला खुद को कभी शिव बता रही थी, कभी कालभैरव तो कभी महाकाल. सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, तो उसके साथ मारपीट की गई. गार्ड के रोके जाने से नाराज होकर वह उसे ही श्राप देकर उसका व उसके परिवार का सर्वनाश होने की बात कहने लगी. महिला की इन हरकतों से नाराज स्थानीय लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है. मंदिर के पुजारी मुकेश चंद्र भट्ट के मुताबिक, पीलीभीत से पांच लोग जागेश्वर धाम आए थे. उनके साथ उनके पालतू कुत्ते भी थे. जागेश्वर धाम में 7 बजे संध्या आरती के बाद रात्रि में मंदिर का गेट बंद कर दिया जाता है लेकिन वो लोग मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड से अपने पालतू कुत्तों के साथ मंदिर के भीतर जाने की जिद करने लगे. गार्ड और स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद उनमें से एक महिला अपने बालों को खोल स्वयं में भगवान शिव, महाकाल और कालभैरव आने की बात कहने लगी. जिसके बाद वो मंदिर के गेट पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी.

लोगों को श्राप देने लगी महिला
उन्होंने आगे बताया कि महिला मंदिर के गेट पर चढ़कर स्थानीय लोगों के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड को श्राप देने लगी. महिला के साथियों ने भी मंदिर के भीतर गेट फांदकर कुत्तों के साथ जबरदस्ती प्रवेश किया और मंदिर के पुजारी को बुलाने की बात कहने लगे. काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद अल्मोड़ा पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ. वहीं महिला अपना बचाव करते हुए खुद के भीतर भगवान का अंश आने की बात कह रही थी.

मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई जाए
पुजारी मुकेश भट्ट ने कहा कि महिला को देखकर लग रहा था कि वो नशे में है जबकि वह स्वयं में कालभैरव और महाकाल के आने की बात कर रही थी. महिला और उसके साथ मंदिर के भीतर जबरन घुस गए और सिक्योरिटी गार्ड से भी मारपीट की. वहीं महिला द्वारा मंदिर के भीतर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और गाली-गलौज भी की गई. उन्होंने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो.

 

You missed