खबर शेयर करें -

रिवहन मजदूर महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीला बोरा ने पहाड़ की बसों का संचालन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर सीएनजी बसों की खरीद को लेकर हील हवाली के भी आरोप लगाए है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते पहाड़ से दिल्ली के लिए संचालित हो रही परिवहन निगम की बसों के संचालन पर संकट गहरा गया है। परिवहन मजदूर महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीला बोरा ने पहाड़ की बसों का संचालन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर सीएनजी बसों की खरीद को लेकर हील हवाली के भी आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

प्रदूषण के चलते बीएस-4 रोडवेज बसों के संचालन पर रोक

लीला बोरा ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते बीएस-4 रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में पहाड़ से करीब 15 बसे दिल्ली के लिए संचालित होती है। जिससे विभाग को लाखों की आमदनी होती है। दिल्ली के लिए इन बसों का संचालन बंद होने के बाद जहां निगम को आमदनी का संकट गहरा जाएगा। वहीं जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

सीएनजी बसों की खरीद में हील हवाली के भी आरोप

उन्होंने निगम पर सीएनजी बसों की खरीद में हील हवाली के भी आरोप लगाए। कहा कि दिल्ली सरकार ने छह माह पूर्व ही बीएस-4 वाहनों का संचालन बंद करने के संकेत दे दिये थे। मगर परिवहन निगम ने सीएनजी बसों की खरीद नहीं की। अगर समय रहते बसों की खरीद हो गई होती तो समस्या झेलनी नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

वहीं मामले विभाग की वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए हल्द्वानी आरएम पूजा जोशी को कई बार फोन किया गया, मगर उनका फोन नहीं उठा।