खबर शेयर करें -

एक पति ने मामूली बात पर पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर जलाकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार में पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने वाले फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देश के बाद खानपुर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी रात में पत्नी के गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से नाराज था. जिसके बाद उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें -  पंतनगर एयरपोर्ट के पास कार-ई रिक्शा की टक्कर, टुकटुक पलटने से 7 लोग घायल

गौर हो कि 23 अक्टूबर को अंकित पुत्र सोमपाल निवासी मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर ने थाना खानपुर में लिखित तहरीर देकर बताया कि करीब 18 साल पहले उसकी बहन बेबी की शादी गांव तुगलपुर निवासी विजयपाल उर्फ सेठु के साथ हुई थी. उसने बताया कि कुछ समय से विजयपाल ने काम धाम करना बंद कर दिया था, इसी बात को लेकर उसकी बहन उससे नाराज थी. वहीं घर का सामान खत्म होने पर दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान उसके जीजा (विजयपाल) ने उसकी बहन पर जान से मारने के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया, जिससे उसकी बहन (70%) जल गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

खानपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोपा अंतरराज्यीय बॉर्डर के पास जंगल से आरोपी विजयपाल उर्फ सेठु निवासी गांव तुगलपुर को दबोचने में सफलता हासिल की. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मना करने पर भी पत्नी के रात में गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से नाराज पति ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामूली सी बात पर बड़ी घटना कर देना समाज के लिए चिंता का विषय है. आदमी को संयम रखना चाहिए. पुलिस ने आरोपी पति को धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल की इंटर टॉपर आयुषी भट्ट को उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मानित, मिला स्मार्टफोन पुरस्कार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad