खबर शेयर करें -

मोसम विभाग का बारिश पर अलर्ट के बाद प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया है। आईएमडी की ओर से भारी बारतश की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के दो जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत भी दी है।

आईएमडी की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के बाद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में 4 जुलाई को स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वार्ता रिपोर्ट के अनुसार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से गुरुवार को भारी बारिश का अंदेशा जताने के साथ ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

ऐसे में छात्रों की सुरक्षा की खातिर दोनों जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही कक्षा एक से 12 तक के सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अपर जिलाधिकारी फिंचाराम की ओर से कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

मौसम विभाग का इन जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी और गढ़वाल मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को भी मैदानी-पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और यूएसनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में भी बारिश की संभावना है, यहां के लिए येलो अलर्ट रहेगा।