लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। एवरग्रीन स्कूल के सामने वाले कट पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक पर सवार युवक हल्दूचौड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे डंपर से उनकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और (afरातफरी) का माहौल बन गया।
ग्रामीणों ने कहा कि इस कट पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं, इसलिए प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतक लगाने की मांग की गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों घायल युवक खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका अस्पताल में इलाज जारी है।