खबर शेयर करें -
  • आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर आज देर शाम नवाबी रोड के पास एक मेडिकल स्टोर के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया

छेड़छाड़ का आरोपी प्रवक्ता को किया गया निलंबित, राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का है मामला

आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर आज देर शाम नवाबी रोड के पास एक मेडिकल स्टोर के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसके बाद उनके द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी गई, मौके पर एसएसआई विजय मेहता अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लेकिन मेडिकल स्टोर में काम कर रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, वही इस घटना से आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। और उन्होंने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है, और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी शहर में प्रतिबंधित दवाइयां और नशे के इंजेक्शन धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, ड्रग्स विभाग की खामोशी पर भी लोगों ने नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : शहर के प्रतिष्ठित होटल में पर्यटक ने काटा अपना गला, मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच

नैनीताल – कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत