खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में बुजुर्ग महिला ने कोसी बैराज में संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से समय रहते महिला को बचा लिया गया. महिला को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है. फिलहाल महिला डॉक्टरों की निगरानी में है.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

घटना शनिवार दोपहर बाद की है. रामनगर की 65 वर्षीय महिला ने कोसी बैराज में अचानक छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को नदी से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार, महिला को बचाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की. महिला को रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि कोसी बैराज पर एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने की सूचना मिली थी. जिसे मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. हालांकि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि महिला ने छलांग लगाई थी.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि महिला की मानसिक स्थिति कमजोर है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल महिला का रामनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है. महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad