खबर शेयर करें -

बढ़ते बिजली बिलों से हर कोई परेशान है. इसे लेकर देश में जबरदस्त राजनीति भी चल रही है. आम आदमी पार्टी जहां 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के वादे के साथ दांव खेल रही है. वहीं बीजेपी समेत कई पार्टियां इसके विरोध में हैं. लेकिन आज हम आपको बिजली बचाने का ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 25 साल तक कोई बिल नहीं देना होगा. आप चाहे कितना ही हीजर, गीजर या एसी चलाएं. आपका बिल जीरो ही आएगा. आइए जानते हैं कि फ्री बिजली (Electricity Saving Tips) वाली सरकार की वह योजना कौन सी है.

यह भी पढ़ें -  वर्षा-ओलावृष्टि से कुमाऊं में आफत, गदेरे में बहे यात्री; IMD ने जारी किया अलर्ट

खर्च आएगा केवल 72 हजार रुपये

असल में देश में बिजली की कमी को देखते हुए सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक योजना घोषित की है, जिसके तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार आपको 40 फीसदी की सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) देगी. फिलहाल इस तरह का सोलर पैनल सेट लगवाने का खर्च 1 लाख 20 हजार रुपये आता है. सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की छूट मिलने के बाद उसकी लागत घटकर केवल 72 हजार रुपये रह जाती है. इस प्रकार का पैनल करीब 25 साल तक चलता है. यानी केवल 72 हजार रुपये लगाकर आप 25 साल तक बिजली बिल से फ्री हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ: बिंदुखत्ता मुख्य मार्ग की हालत बदतर, सड़क हादसों का बना कारण 📍 उत्तराखंड सरकार को राजस्व देने वाली गौला नदी से जुड़ी है यह सड़क, फिर भी बदहाली का शिकार

एक साथ चला सकते हैं इतनी चीजें 

एक्सपर्टों के मुताबिक इस तरह के सोलर पैनल (Solar Panel) सेट को 4 सोलर पैनल को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है. इससे 2 किलोवाट तक बिजली आसानी से बन जाती है. यानी कि आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से रोजाना करीब 7-8 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है. जिससे आप एसी, गीजीर, हीटर, टीवी, 3 पंखे, 6 लाइट और पानी की मोटर आसानी से चला सकते हैं. यानी एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद केवल फायदा ही फायदा होना है.

यह भी पढ़ें -  ✨ बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का पुनः देवभूमि आगमन, सांसद अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर किया स्वागत

जान लें अप्लाई करने का तरीका

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Apply for solar rooftop पर बटन दबाना होगा. वहां पर एक पेज खुल जाएगा. फिर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होगा. करीब 30 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति कंपनी यानी कि डिस्कॉम उस सब्सिडी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा.