खबर शेयर करें -

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने वर्ष 2025 की प्रथम और वर्ष 2024 की तृतीय परीक्षाफल सुधार परीक्षा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षाएं आगामी 4 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम को लेकर हाल ही में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें परीक्षाओं की तिथि और समय को लेकर निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएगी. परिषद ने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा समय में अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है. इसमें कम दृष्टि, कुष्ठ रोग पीड़ित, सुनने में अक्षम विद्यार्थियों को अधिक समय देने का प्रावधान किया गया है.

ऐसे छात्र यदि 2 घंटे के प्रश्न पत्र में शामिल होते हैं तो उन्हें 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलेगा. जबकि, 3 घंटे की अवधि वाले प्रश्न पत्र के लिए उन्हें 4 घंटे का समय दिया जाएगा. यह कदम दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा और परीक्षा में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से सराहनीय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  'ऑपरेशन कालनेमि' का शंखनाद कर बोले सीएम धामी, 'ढोंगियों सुधर जाओ, नहीं तो पुलिस आपका ऐसे करेगी द एंड'

परिषद ने सभी संबंधित छात्र-छात्राओं, विद्यालयों और परीक्षा केंद्रों को इस कार्यक्रम के अनुरूप तैयारियों के निर्देश दिए हैं. छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और परीक्षा के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें -  दून में एक गोदाम से गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट की 22,100 डिब्बियां बरामद

उत्तराखंड बोर्ड की इस पहल से उन विद्यार्थियों को एक और अवसर मिलेगा. जो मुख्य परीक्षा में अपेक्षित अंक नहीं प्राप्त कर सके थे, इससे उन्हें उच्च शिक्षा या करियर की राह में आगे बढ़ने का एक और मौका प्राप्त होगा.