खबर शेयर करें -

रोहतक जिले के मदीना गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी से मोबाइल का वाई-फाई का नेटवर्क न देने के कारण अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया जिसके बाद घटना की सूचना पाकर बहुअकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पाया कि आरोपी ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि मदीना का रहने वाला अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर मोबाइल चला रहा था कि अचानक उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल का वाई-फाई का नेटवर्क देने की बात कही लेकिन पत्नी ने नेट देने से मना कर दिया। रेखा ने कहा कि उसके पास कम नेट है, वह अपना नेट नही देंगी तभी अजय गुस्से में आ गया और पत्नी रेखा की तेज दार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।