उत्तराखंड के रुद्रपुर में रविवार शाम बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए किच्छा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र और आवास विकास के पार्षद सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने पार्षद को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
विवाद सुलझाने जा रहे थे, रास्ते में हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ बेहड़ किसी पुराने विवाद के निपटारे हेतु पंचायत के लिए आवास विकास चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार नकाबपोशों ने उनकी स्कूटी को जोरदार लात मारकर सड़क पर गिरा दिया। इससे पहले कि सौरभ संभल पाते, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचते, हमलावर फरार होने में सफल रहे।
अस्पताल में उमड़ा राजनीतिक दिग्गजों का तांता
वारदात की सूचना मिलते ही शहर के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ-साथ विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई भारी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुँच गए। घायल सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
पुलिस प्रशासन सक्रिय, सीसीटीवी खंगाल रही टीमें
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। एसपी सिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की शिनाख्त हो सके।


