खबर शेयर करें -

पिता को रात करीब एक बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सुबह उन्हें कमरे में बेटे का शव पड़ा मिला. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं.

बांदा में कमरे में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव का है. यहां के रहने वाले रमेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. इसके बाद वह कुछ आहत न मिलने पर सो गए. मगर, शनिवार सुबह बेटा अनिल कुमार को उठाने उसके कमरे में गए, तो कमरे में खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. माथे में गोली लगने के निशान थे.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

पिता का आरोप पुरानी रंजिश में की गई हत्या

पिता ने आगे बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. गांव के लोग रंजिशन उन्हें भी मारने के लिए मौका देख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतक का घर चारो तरफ से बंद था और घर के अंदर घटना होना शक के दायरे में है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. वैसे परिजनों के तहरीर पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

मामले में एसपी ने कही ये बात

बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली कि 24 साल के युवक अनिल सिंह की गोली लगने से मौत हुई है. घटनास्थल पर फोरेंसिक, सर्विलांस और जांच टीम के अन्य लोग मौजूद हैं. परिजनों के मुताबिक, घटना करीब रात 12 से एक बजे के बीच की है.परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी.

You missed