खबर शेयर करें -

एक लड़की छत पर कुछ काम कर रही थी. तभी एक लड़के ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. परिजनों ने लड़के को ऐसा करते देख लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की. मगर वो फरार हो गया. इसके बाद लड़की का पिता लड़के के घर शिकायत करने गया तो उन लोगों ने पिटाई कर दी.

अलीगढ़ में कथित तौर पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना थाना जवा क्षेत्र के रोहताव गांव की है. परिजनों ने बताया कि हमारी बाटी छत पर कुछ काम कर रही थी. इस दौरान इलाके का ही रहने वाला लड़का उसका वीडियो बना रहा था. यह देख जब परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने गए तो वो फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

लड़की के पिता के साथ की मारपीट

शिकायत लेकर पिता आरोपी के घर गया तो उसके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की. वो किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की ओर दौड़े. मगर, वो लोग लड़की के पिता के पीछे-पीछे घर तक आ गए और घर में घुसकर भी मारपीट की.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

पुलिस से कार्रवाई करने की मांग

परिजनों का आरोप है कि इससे लड़की के पिता की मौत हो गई है. फिलहाल, इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है. परिवार की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट की गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

मगर, जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले. फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

You missed