खबर शेयर करें -

मोरी के एक घर पर आचनक आग लग गई। यहां चार परिवार रहते थे। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है। जिनका आकलन किया जा रहा है।

तेज गति से आ रहे वाहन ने 2 किशोरियों को मारी जोरदार टक्कर, दूसरी गाड़ी से कुचली दोनों किशोरियां

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

बुधवार रात्रि करीब एक बजे थाना मोरी के दूरस्थ ग्राम स्वीचाण में एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस मय आपदा उपकरण, फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मकान में भीषण आग लगी हुई थी जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल

आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह निवासी स्वीचाणगांव थाना मोरी के घर पर आग लगी थी, जिसमें चार परिवार रहते थे। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है। जिनका आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  खनन विभाग की टीम ने रामपुर व बरेली रोड में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 साॅपस्टोन सीज

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के प्रयास की भी सराहना की गई।

नैनीताल में शूटिंग के दौरान घायल हुई अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु, जानिए पूरी खबर