खबर शेयर करें -

होली पर लोग ट्रेन से घरों को जाते हैं। हल्द्वानी समेत कुमाऊं में उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों के लोग भारी संख्या में रहते हैं। बाघ व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में सीट के लिए मारामारी हो रही है। 20 मार्च से 25 मार्च तक बाघ व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच में लंबी वेटिंग है और टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं।

हल्द्वानी। Holi 2024: होली पर्व पर लोगों ने घर जाने के लिए ट्रेनों में एडवांस बुकिंग की है। स्थिति ये है कि 20 मार्च से 25 मार्च तक बाघ व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच में लंबी वेटिंग है और टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं। इन सबके बीच 24 से 31 मार्च तक लालकुआं से राजकोट तक होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के दो जिलों में मतदाता संख्या में असामान्य वृद्धि, निर्वाचन अधिकारी ने वेरिफिकेशन अभियान के आदेश दिए

होली पर्व लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है। गिले शिकवे दूर होते हैं। हर व्यक्ति की चाह रहती है कि वह अपने घर जाए और अपनों के संग होली मनाए। हल्द्वानी समेत कुमाऊं में उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों के लोग भारी संख्या में रहते हैं। जिसमें नौकरीपेशा के संग श्रमिक भी शामिल हैं। होली पर लोग ट्रेन से घरों को जाते हैं। इसलिए ट्रेनों में फरवरी से ही एडवांस बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया था। काठगोदाम से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन बाघ व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में अब सीट कन्फर्म नहीं हो पा रही है। किसी भी कोच में सीट नहीं बची है। हर कोच में लंबी वेटिंग है।

काठगोदाम से रेलवे चाहकर भी स्पेशल ट्रेन नहीं चला पा रहा है। क्योंकि यहां ट्रेनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, लेकिन लालकुआं से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यानी हल्द्वानी से जाने वाले लोग लालकुआं से स्पेशल ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरकारी काम के लिए कोई रिश्वत मांगे तो करें 1064 पर कॉल

काठगोदाम से दौड़ने लगी सात ट्रेनें

काठगोदाम में रेलवे लाइनों की मरम्मत हो रही थी। इसलिए मात्र तीन ट्रेनों को संचालन यहां से हो रहा था। बाकी ट्रेनें लालकुआं व हल्द्वानी से चल रही थी। मरम्मत का काम होली से पहले पूरा हो गया है। इसलिए सात ट्रेनें रोजाना अप-डाउन हो रही हैं।

बाघ एक्सप्रेस में सीट की वेटिंग

तारीख – स्लीपर क्लास – थर्ड एसी – सेकेंड एसी

  • 20 मार्च – 125 –  41 – 41
  • 21 मार्च -97 44 44
  • 22 मार्च -181 – 80 – 80
  • 23 मार्च- 179 – 65 –  65
  • 24 मार्च -22- 17 -17
  • 25 मार्च -39 -36 -36
यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

(नोट- सीट की स्थिति आईआरसीटीसी पर गुरुवार शाम छह बजे तक की है)

रानीखेत एक्सप्रेस की स्थिति

तारीख -स्लीपर क्लास -थर्ड एसी -सेकेंड एसी -फर्स्‍ट एसी

  • 20 मार्च -53 -33 -15 -04
  • 21 मार्च -39 -31 -13 -07
  • 22 मार्च -88 -42 -26- 06
  • 23 मार्च -88 -37 -17 -08
  • 24 मार्च -50 -38- 04 – 05
  • 25 मार्च -104 -49 -26 -09

(नोट- सीट की स्थिति आईआरसीटीसी पर गुरुवार शाम छह बजे तक की है।)

होली पर सीट के लिए पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लालकुआं से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

– राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे