खबर शेयर करें -

लालकुआं: दुकान पर लगी आग समय रहते बहुत बड़ा बड़ा हादसा होते टला। नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित कोतवाली के निकट चूड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे तभी दुकान में आग लग गयी पड़ोसियों ने धुआं उठता देखा और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इधर आस-पास के पड़ोसियों ने राहगीरों की मदद से समय रहते ही आग पर काबू कर लिया गया वरना बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

अपडेट : कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व सरकार पूरी तरह है तैयार, जानिए अभी तक प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मामले मिले

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के निकट सगीर सिद्धकी की चूड़ी की दुकान है जोकि बीती रात दुकान बंद कर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए हुए थे कि अचानक पड़ोसियों ने उनकी दुकान में धुआं उठता देखा जब तक कुछ समझ में आता दुकान में लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया आस-पास के पड़ोसियों ने राहगीरों की मदद से बमुश्किल दुकान में लगी आग पर काबू पाया वरना पूरी मार्केट अग्निकांड की चपेट में आ जाती

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

हल्द्वानी में करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी धनंजय पर व्यापारियों ने दर्ज करवाया मुकदमा

अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है बताया जा रहा है दुकान स्वामी सगीर की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है और उसने अभी कुछ दिन पहले ही गणमान्य लोगों की मदद से अपनी लड़की की शादी की थी। सगीर का पूरा घर इसी दुकान पर निर्भर है इसके अलावा उनका और कोई भी आय का साधन नहीं है। दुकान में रखा समान बुरी तरह जल कर खाक हो गया। नुकसान कितना हुआ है इसका अभी अंदाजा नहीं है मगर नुकसान काफी हुआ है।

You missed