हल्द्वानी। नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास, आमजन की सुविधा और खेल प्रतिभाओं के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। डीएम रयाल ने बताया कि हर रविवार जिले के सार्वजनिक मैदानों में खेल विभाग के कोच युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग मिल सके।उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता में रखते हुए जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज की जाएगी और आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम रयाल ने केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई और विभागों को जिम्मेदारी तय कर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।हल्द्वानी शहर की प्रमुख समस्या सड़कों के गड्ढों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर को जल्द ही गड्ढा-मुक्त बनाने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रत्येक सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को हल्द्वानी में जनसुनवाई करेंगे।
डीएम रयाल ने कहा कि उनका लक्ष्य “जनता का विश्वास जीतते हुए पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन” स्थापित करना है। शहरवासियों ने उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में हल्द्वानी में विकास की नई दिशा देखने को मिलेगी
