काशीपुर पुलिस ने जघन्य वारदात का किया पर्दाफाश, परिवार ने डर के कारण देर से दर्ज कराई गुमशुदगीकाशीपुर।
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। किशोरी का शव 22 सितंबर को मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र में मिला था। परिजनों ने डर और धमकी के कारण गुमशुदगी की रिपोर्ट देर से दर्ज कराई थी।जांच में खुलासा हुआ कि निष्पक्षता के लिए परिवार को डराया-धमकाया गया और नाबालिग को बहलाकर नौकरी का झांसा देकर आरोपितों ने विभिन्न ठिकानों पर रखा। 10 सितंबर को वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। आरोपितों ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर शव को मुरादाबाद के गन्ने के खेत में फेंक दिया। शव की पहचान में देरी के कारण चार दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कुंडा रवि कुमार सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों – इमरान, इस्लाम, असगर, मीनाक्षी और शीला को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की जांच भी हो रही है।एसएसपी ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में कोई भी आरोपी बाक्षा नहीं जाएगा और आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
