मौसम
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम रूखा बना हुआ है. ठंड तो पड़ रही है लेकिन बारिश नहीं है. बर्फबारी भी ऊंचाई वाले स्थानों के अलावा नहीं हो रही है. मैदानी इलाके कोहरे से ढके हुए हैं. मौसम विभाग ने भी अगले पांच दिन तक बारिश नहीं होने की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में जनवरी का पहला हफ्ता बारिश के लिहाज से सूखा रहने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 5 दिनों तक भी मौसम के पूरी तरह साफ रहने की ही संभावना जताई है. उधर कोहरे को लेकर हालत में फिलहाल सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसके कारण लोगों को भी सुबह और रात के वक्त परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के मौसम का हाल:

उत्तराखंड के लिए जनवरी का पहला हफ्ता भी सूखा ही दिखाई दे रहा है. फिलहाल पहले तीन दिन के दौरान राज्य में कहीं भी तेज बारिश या बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई है. अब आने वाले चार से पांच दिनों में भी तेज बारिश या भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त नहीं की जा रही है. उधर मौसम वैज्ञानिकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले करीब 5 दिनों में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी तेज बारिश या भारी बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद जनवरी का पहला हफ्ता भी बारिश के लिहाज से अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

सूखा रहेगा ये हफ्ता:

राज्य में एक तरफ बारिश और बर्फबारी न होने से मौसमीय दुश्वारियां बढ़ेंगी तो वहीं मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर अभी कोई राहत राज्य को मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. फिलहाल कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिला शामिल है, जहां सुबह और रात के वक्त लोगों को कोहरे का सामना करना होगा. हालांकि हरिद्वार और उधमसिंह नगर दो जिलों में इतिहास बताने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन देहरादून के कुछ क्षेत्र में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. खासतौर पर देहरादून शहर के आउटर इलाकों में सुबह के समय कोहरा रिकॉर्ड किया जा सकता है. बारिश और बर्फबारी नहीं होने के बावजूद भी लगातार तापमान में कमी रिकॉर्ड की जा रही है. देहरादून शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस को न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

बुधवार को देहरादून में तापमान अधिकतम 22.5 और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर में 20.02 अधिकतम और न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी में अधिकतम 14.7 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

You missed