खबर शेयर करें -

रामनगर उत्तराखंड की प्रमुख सामान मंडी है. यहां से राज्य के पहाड़ी इलाकों के लिए राशन से लेकर स्टेशनरी तक सप्लाई होती है. लेकिन यहां नकली और मिलावटी सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है. पिडीलाइट इंडस्ट्रीज ने उनके नाम से बिक रही नकली फेवीक्विक की बड़ी खेप पुलिस से बरामद कराई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शहर में लगातार नकली फेवीक्विक बिकने की सूचना मिल रही थी. इस पर फेवीक्विक कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर रामनगर में भारी मात्रा में एक कंपनी की नकली फेवीक्विक बरामद हुई. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में बाघ के हमले से श्रमिक की मौत -ग्रामीणों ने ढेला मार्ग पर वन चौकी के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

रामनगर में नकली फेवीक्विक बरामद:

नकली और मिलावट वाले सामानों के पकड़े जाने के मामले लगातार प्रकाश में आते रहते हैं. आज उपभोक्ताओं के लिए नकली और असली में अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है. ताजा मामला रामनगर का है. यहां फेवीक्विक कंपनी को लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रामनगर व उसके आसपास में नकली फेवीक्विक बेचा जा रहा है.

पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि ने पकड़ी नकली फेवीक्विक:

सूचना पर कंपनी पिडीलाइट इंडस्टरीज लिमिटेड ने अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया को जांच के लिए रामनगर भेजा. राहुल चंदोलिया द्वारा जब गुप्त तरीके से छानबीन की गई तो 2 दुकानों में भारी मात्रा में नकली फेवीक्विक देखा गया. राहुल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी कि उनको शहर में आसपास के इलाकों में लंबे समय से नकली फेवीक्विक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जो उनके द्वारा जांच में सही पाई गई.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर : प्रेमिका ने प्रेमी के कमरे में लगाई आग, आत्मदाह की कोशिश

दो जगह से 893 नकली फेवीक्विक बरामद:

जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया के साथ पुलिस टीम मौके पर गयी. जिसके बाद पुलिस की मदद से रामनगर में भवानीगंज में स्थित एक प्रोविजनल स्टोर से 27 तथा नंदा लाइन स्थित इंटरप्राइजेज की दुकान से 866 नकली फेविक्विक छापा मारते हुए बरामद की गईं.

यह भी पढ़ें -  सीओ भवाली की साहसिक कार्यवाही से टला बड़ा हादसा, तत्परता से दो युवकों की बाल-बाल बची जान

नकली फेवीक्विक मामले में दो लोग हिरासत में:

इस मामले में कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.