खबर शेयर करें -

नगर पालिका परिषद नगला में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई जांच में खारिज होने के बाद अब पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है।

उधम सिंह नगर जिले की नगर पालिका परिषद नगला सीट की जहां अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी ने हरिओम चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया मगर था। मगर 30 वर्ष की उम्र कंप्लीट ना होने की वजह से उनका पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें -  सिरफिरे युवक ने पहले युवती को चाकू गोदा, फिर छिड़का पेट्रोल, दोनों की हालत नाजुक

नियम यह है कि स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए मगर कांग्रेस प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र 29 वर्ष से तो अधिक है मगर 30 वर्ष पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में 30 वर्ष की उम्र कंप्लीट नहीं होने की वजह से उनका पर्चा खारिज किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने अब निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को अपना समर्थन दिया है, ऐसे में नगला सीट पर मुकाबला और अधिक रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है है। इधर भारतीय जनता पार्टी ने सचिन शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है।